Sad Shayari 2 Lines in Hindi  - दोस्तों अगर आप Sad 2 Lines Shayari पढ़ना चाहते है तो आप बिकुल सही वेबसाइट पर आए है। शायरी अपने अंदर की भावनाओं को दूसरे से व्यक्त करने का एक बहुत ही बेहतरीन माध्यम है। इसलिए आज हम हिंदी में सैड शायरी का एक खूबसूरत कलेक्शन लेकर आ रहे हैं। यहां आप सभी समय की प्रसिद्ध सैड शायरी छवियों को डाउनलोड कर सकते हैं और उन्हें अपने सोशल मीडिया अकाउंट, फेसबुक, इंस्टाग्राम या व्हाट्सएप पर साझा कर सकते हैं। आज हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ बहुत ही उदासी भरी शायरी शेयर कर रहे है।

शायर इन शायरी के माधयम से हमको यह बताना चाहता है की हम अपनी ज़िंदगी में कितने उदास है लेकिन हम फिर भी हम अपनी यह उदासी को किसी के साथ बांट भी नहीं सकते। लेकिन शायर अपनी इन उदासी को अपने शायरी के माध्यम से व्यक्त करता है। 

यहाँ पर आपको निचे कुछ बहुत ही मशहूर शायरों की प्रसिद्ध, लोकप्रिय और बेहतरीन Sad Shayari in 2 Lines निचे दी गई है। उम्मीद है की आपको ये  Two Line Sad Shayari आपको पसंद आएगी। अगर आपको यह सैड शायरी पसंद आती है तो इन्हे अपने मित्रो के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे। 

Also Read - Romantic Love Hindi Shayari

Also Read - Long Distance Wala Pyaar Romantic Potery

Emotional Shayari in Hindi

Sad Shayari 2 Line Collection

किसी को चाहने का कोई बहाना नहीं होता 

दिल लगाने से कोई दीवाना नहीं होता 

आशिकी सीखनी हो तो हमसे सीखो

मोहब्बत करने का  मतलब सिर्फ उसे पाना नहीं होता !

Sad Shayari Hindi

Sad Shayari Hindi

किसी ने हमें रुलाया तो क्या बुरा किया  

दिल को दुखायातो क्या बुरा किया 

हम तो पहले से ही तनहा थे

किसी ने एहसास दिलाया तो क्या बुरा किया


आँसू आ जाते है रोने से पहले,

ख्वाब टूट जाते है सोने से पहले,

लोग कहते है मोहब्बत गुनाह है,

काश कोई रोक लेते गुनाह होने से पहले।


कुछ रिश्ते आजकल

उस रास्ते पर जा रहे हैं,

न साथ छोड़ रहे हैं,

और न ही साथ निभा पा रहे हैं


वॊ तो पानी की बूंद है जो आंखों से बह जाए.  

आशु तो  वह है जो आंखों में रह जाए

वॊ प्यार क्या जो लिफा़फे में बयान हो 

प्यार तो वह है जो आंखों में नजर आए


उनकी चाहत में दिल मजबूर हो गया दर्द देना

उनका दस्तूर हो गया कसूर उनका नहीं मेरा था

मैंने चाहा हाय इतना कि उनको अपने आप पर गुरुर हो गया


Sad Shayari 2 Line

रोती हुई आंखों में इंतजार होता है 

ना चाहते हुए भी प्यार होता है 

क्यों देखते हैं हम वो सपने जिनके टूटने 

पर भी उनके सच होने का इंतजार होता है

Sad Shayari


समझ न सके उन्हे हम,

क्योंकि हम प्यार के नशे में चूर थे,

अब समझ में आया जिसपे हम जान लुटाते थे,

वो दिल तोड़ने के लिए मशहूर थे


देखा है मैने ये

आलम इस जमाने में,

बहुत जल्दी थक जाते हैं

लोग रिश्ते निभाने में…


जब रूठेंगे तुझसे तो इस क़दर रूठेंगे,

कि तेरी आँखे भी तरस

जाएगी मेरी एक झलक पाने को


Emotional Sad Shayari

ना सोचा था जिनके लिए हम मर मिटें,

एक दिन वही हमसे दूर हो जाएँगे,

जीने की तमन्ना तो हम भी रखते थे,

अब तेरे बिना कैसे जी पाएंगे…

Sad Shayari


था कोई जो मेरे दिल को ज़ख्म दे गया,

जिंदगी भर रोने की कसम दे गया,

लाखों फूलों में से एक फूल चुना था मैंने,

जो काटों से भी गहरा ज़ख्म दे गया….

Emotional Shayari in Hindi


अपनों ने जहर का जाम दे दिया

गैरों ने बेवफा नाम दे दिया 

जो कहते हैं हमें भूल जाना 

उन्हीं ने भूलने का पैगाम दे दिया


सारी-सारी रात ना सोए हम

रातों को उठ-उठ कर खुब रोते 

हम एक बार मेरा कसूर बता दे

इतना प्यार करके भी क्यों ना तेरे हुए हम


हमारे बिना अधूरे तुम रहोगे 

कभी चाहा था किसी ने तुम यह खुद कहोगे 

ना होगे हम तो यह आलम ना होगा 

मिलेंगे बहुत से लेकिन कोई हम सा पागल ना होगा


किसी के दिल की मायूसी जहां से होकर गुजरी हैं 

हमारी सारी चालाकी वहीं पर होकर गुजरी हैं 

हमारी और तुम्हारी रात में बस एक फर्क इतना है

तुम्हारी सो के गुजरी है हमारी रो के गुजरी है


मुझको ऐसा दर्द मिला है जिसकी दवा नहीं

फिर भी खुश हूं मुझे उससे कोई गिला नहीं

और कितने आंसू बहाऊं अब उसके लिए

जिसको खुदा ने मेरे नसीब में लिखा ही नहीं

Hindi Shayari


लोग अपना बना कर छोड़ देते हैं 

रिश्ता गैरों से जोड़ देते हैं

हम तो एक फूल भी ना तोड़ सके 

लोग तो दिल भी तोड़ देते हैं


Sad Shayari

इश्क करना तो लगता है जैसे मौत से भी बड़ी सजा है 

क्या किसी  से शिकवा करें जब अपनी तकदीर ही बेवफा है


रूठ गई है खुदा की खुदाई हमसे 

कहीं मार ना डाले उनकी जुदाई हमें

प्यार मिलेगा इसी आस में जिए जा रहा हूं

उस बेवफा के नाम पर पिए जा रहा हूं


वो मेरे साथ होकर भी मेरे साथ नही था, 

उसका हाथ मेरे हाथों मे होकर भी हाथ नही था, 

मैं जिसे अपने दिल का देवता समझ बैठा था, 

जब उसके दिल मे झांका तो मैं वहाँ होकर भी वहाँ नही था,


तू नहीं तो तेरा दिया हुआ गम‌ है 

तुझे भूल जाए ऐसे नहीं हम हैं

लड़कियां तो बहुत हैं जमाने में

हर किसी को अपना कहें ऐसे नहीं हम हैं

Hindi Shayari


मोहब्बत तो जरूरतों का नाम है कान्हा

दिल को तो लोग यूं ही बदनाम करते हैं

कौन करता है कदर यहां सच्ची मोहब्बत की 

लोग तो यहां सिर्फ जिस्म का व्यापार करते हैं


हाथों में अपने दर्द लिए

गमों को पन्नों से बयां करता हूं 

जी हां मैं वही शायर हूं जनाब 

जो हर बेवफा की औकात लिखता हूं 


तू चाहे लाख कोशिश कर मुझे बुलाने की

मगर तू ऐसा हरगिज़ नहीं कर पाएगी 

तू देखेगी जब भी अपना चेहरा आईने में

अपनी आंखों में तेरी मेरी इस सूरत नजर आएगी

सैड शायरी


जिंदगी एक चाहत का सिलसिला है

कोई मिल गया तो कोई बिछड़ गया । 

जिन्हें मांगा तो दुआओं में ?

वह किसी को बिना मांगे मिल गया

Also Read - Hindi Kavita on Life

Also Read - Hindi Love Poems

Also Read - Tera Dil Toh Na Dhukhaya Sad Shayari

उम्मीद है आपको हमारी यह Sad Shayari Hindi का आर्टिकल पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी यह Emotional Sad Shayari की पोस्ट अच्छी लगी तो इसे Facebook, Instagram or WhatsApp पर जरूर शेयर करे और ऐसी और भी Hindi Poems and Poetry को पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.besthindipoetry.com को जरूर चेक करे।