Patriotic Poems in Hindi - दोस्तों अगर आप Desh Bhakti Poems को ढूंढ रहे है। तो आप बिकुल सही वेबसाइट पर आये है हम इस पोस्ट में आपके साथ कुछ बहुत ही Heart Touching Patriotic Poems in Hindi शेयर कर रहे है।
देशभक्ति मतलब की देश के प्रति प्यार और सम्मान की भावना है। देशभक्त अपने देश के प्रति निःस्वार्थ प्रेम तथा उसपे गर्व करने के लिए जाने जाते हैं। दुनिया के हर देश में उनके देशभक्तों का एक समूह होता है, जो अपने देश के विकास के लिए कुछ भी करने को हमेशा तैयार रहते हैं।
हम यहाँ आपके साथ कुछ देशभक्ति की कविताए शेयर कर रहे जिनको आप 26 January और 15 August के दिन भी इस्तेमाल कर सकते है और अपने स्कूल तथा कॉलेज में सुना सकते है।
इन सभी Patriotism Poems in Hindi कविताओं को प्रसिद्ध कवियों ने लिखा है आप ने इन कविताओं को स्कूल में भी पढ़ा होगा।
![]() |
Desh Bhakti Poems |
Collections of Patriotism Poems in Hindi | देशभक्ति पर कविताए
Poem 1 - Desh Bhakti Kavita - तुम रहते हो जब बॉर्डर पर
तुम रहते हो जब बॉर्डर पर,
हम घर में दिवाली मनाते है,
तुम सहते हो दुश्मन के धमाकों को
हम बेबजह ही न जाने कितने
बम पटाखों से प्रदूषण बढ़ाते है।।
तुम बहादुर जोशीले जिंदादिल
हम पागल लापरवाह बढ़ाते मुश्किल
फेंक के कूड़ा इधर उधर
भारत को अस्वच्छ बनाते है।।
तुम रहते हो जब बॉर्डर पर,
हम घर में होली मनाते है
तुम भीग जाते हो रक्त से खाकर गोली
हम डालकर रंग बेबजह ही
हज़ारों गैलन पानी फैलाते है।
तुम लड़ते हो देश को एक समझकर
हम छोटी छोटी बातों पर ही
साम्प्रदायिक दंगे कर जाते है।।
तुम कितने बफादार तुम कितने समझदार
एक हम है जो राष्ट्र प्रेम का
असली मतलब समझ नही पाते है।
तुम रहते हो जब बॉर्डर पर
तब हम सुकून से जी पाते है।।
Poem 2 - Desh Bhakti Poems - राष्ट्र भक्ती
हिमालय की चोटी पर जाकर
सारी दुनिया से ये कहना है
राष्ट्र भक्ती ही हमारा पहला गहना है।
इसकी मिट्टी पर जन्मे
इसकी मिट्टी पर ही
जीवित रहकर मरना है।
भारत की तरफ
जो नज़र उठाई किसी ने
तो जीतने तक उससे लड़ना है।
हिमालय की चोटी पर जाकर
सारी दुनिया से ये कहना है
राष्ट्र भक्ती ही हमारा पहला गहना है।।
यहाँ है गंगा की पवित्रता
सावन के सोमवारों में
भगवान् शिव की होती
अपने भक्तों से मित्रता
रमजान के महीने में भी यहाँ
रोजा लाखों लोग रोज रखते है
तभी तो भारत राष्ट्र को समूचे विश्व का
एकलौता संस्कृतियों का संगम कहते है
कन्याकुमारी की लहरों से लेकर
हिमालय की ऊंचाई तक
सबका एक ही कहना है
राष्ट्र भक्ती ही हमारा पहला गहना है।
हिमालय की चोटी पर जाकर
सारी दुनिया से ये कहना है
राष्ट्र भक्ती ही हमारा पहला गहना है।।
Also Read - Prakarti Par Hindi Kavita
Also Read - Beti ke Birthday par Kavita
Poem 3 - देशभक्ति पर कविताएँ- जिस देश में गंगा बहती है
होठों पे सच्चाई रहती है, जहां दिल में सफ़ाई रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
मेहमां जो हमारा होता है, वो जान से प्यारा होता है
ज़्यादा की नहीं लालच हमको, थोड़े मे गुज़ारा होता है
बच्चों के लिये जो धरती माँ, सदियों से सभी कुछ सहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
कुछ लोग जो ज़्यादा जानते हैं, इन्सान को कम पहचानते हैं
ये पूरब है पूरबवाले, हर जान की कीमत जानते हैं
मिल जुल के रहो और प्यार करो, एक चीज़ यही जो रहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है
जो जिससे मिला सिखा हमने, गैरों को भी अपनाया हमने
मतलब के लिये अन्धे होकर, रोटी को नही पूजा हमने
अब हम तो क्या सारी दुनिया, सारी दुनिया से कहती है
हम उस देश के वासी हैं, हम उस देश के वासी हैं
जिस देश में गंगा बहती है..
-शैलेन्द्र
Poem 4 - Hindi Patriotic Poem
कस ली है कमर अब तो, कुछ करके दिखाएंगे,
आजाद ही हो लेंगे, या सर ही कटा देंगे
हटने के नहीं पीछे, डरकर कभी जुल्मों से
तुम हाथ उठाओगे, हम पैर बढ़ा देंगे
बेशस्त्र नहीं हैं हम, बल है हमें चरख़े का,
चरख़े से ज़मीं को हम, ता चर्ख़ गुंजा देंगे
परवाह नहीं कुछ दम की, ग़म की नहीं, मातम की,
है जान हथेली पर, एक दम में गंवा देंगे
उफ़ तक भी जुबां से हम हरगिज़ न निकालेंगे
तलवार उठाओ तुम, हम सर को झुका देंगे
सीखा है नया हमने लड़ने का यह तरीका
चलवाओ गन मशीनें, हम सीना अड़ा देंगे
दिलवाओ हमें फांसी, ऐलान से कहते हैं
ख़ूं से ही हम शहीदों के, फ़ौज बना देंगे
मुसाफ़िर जो अंडमान के, तूने बनाए, ज़ालिम
आज़ाद ही होने पर, हम उनको बुला लेंगे
-अशफाकउल्ला खां
Poem 5 - Desh Bhakti Poems for Kids - हम होंगे कामयाब
होंगे कामयाब,
हम होंगे कामयाब एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम होंगे कामयाब एक दिन।
हम चलेंगे साथ-साथ
डाल हाथों में हाथ
हम चलेंगे साथ-साथ, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
हम चलेंगे साथ-साथ एक दिन।
होगी शांति चारों ओर
होगी शांति चारों ओर, एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
होगी शांति चारों ओर एक दिन।
नहीं डर किसी का आज
नहीं डर किसी का आज एक दिन
मन में है विश्वास, पूरा है विश्वास
नहीं डर किसी का आज एक दिन।
-गिरिजा कुमार माथुर
Poem 6 - अरुण यह मधुमय देश- देशभक्ति
अरुण यह मधुमय देश हमारा।
जहाँ पहुँच अनजान क्षितिज को
मिलता एक सहारा।
सरस तामरस गर्भ विभा पर
नाच रही तरुशिखा मनोहर।
छिटका जीवन हरियाली पर
मंगल कुंकुम सारा।।
लघु सुरधनु से पंख पसारे
शीतल मलय समीर सहारे।
उड़ते खग जिस ओर मुँह किए
समझ नीड़ निज प्यारा।।
बरसाती आँखों के बादल
बनते जहाँ भरे करुणा जल।
लहरें टकरातीं अनंत की
पाकर जहाँ किनारा।।
हेम कुंभ ले उषा सवेरे
भरती ढुलकाती सुख मेरे।
मदिर ऊँघते रहते जब
जग कर रजनी भर तारा।।
- जयशंकर प्रसाद
Poem 7 - Hindi Patriotism Poems
जहाँ डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा
वो भारत देश है मेरा
जहाँ सत्य, अहिंसा और धर्म का पग-पग लगता डेरा
वो भारत देश है मेरा
ये धरती वो जहाँ ऋषि मुनि जपते प्रभु नाम की माला
जहाँ हर बालक एक मोहन है और राधा हर एक बाला
जहाँ सूरज सबसे पहले आ कर डाले अपना फेरा
वो भारत देश है मेरा
अलबेलों की इस धरती के त्योहार भी हैं अलबेले
कहीं दीवाली की जगमग है कहीं हैं होली के मेले
जहाँ राग रंग और हँसी खुशी का चारों ओर है घेरा
वो भारत देश है मेरा
जब आसमान से बातें करते मंदिर और शिवाले
जहाँ किसी नगर में किसी द्वार पर कोई न ताला डाले
प्रेम की बंसी जहाँ बजाता है ये शाम सवेरा
वो भारत देश है मेरा
– राजेंद्र किशन
Poem 8 - Poems about Patriotism in Hindi
लाल रक्त से धरा नहाई,
श्वेत नभ पर लालिमा छायी,
आजादी के नव उद्घोष पे,
सबने वीरो की गाथा गायी,
गाँधी ,नेहरु ,पटेल , सुभाष की,
ध्वनि चारो और है छायी,
भगत , राजगुरु और , सुखदेव की
क़ुरबानी से आँखे भर आई,
ऐ भारत माता तुझसे अनोखी
और अद्भुत माँ न हमने पाय ,
हमारे रगों में तेरे क़र्ज़ की,
एक एक बूँद समायी
माथे पर है बांधे कफ़न
और तेरी रक्षा की कसम है खायी,
सरहद पे खड़े रहकर
आजादी की रीत निभाई !
Also Read - Republic Day Poems in Hindi
Also Read - Zindagi par Hindi Kavita
Also Read - College Life par Hindi Kavita
उम्मीद है आपको हमारी यह Hindi Desh Bhakti Poems की पोस्ट पसंद आयी होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ और Facebook, WhatsApp or Instagram पर जरूर शेयर करे।
ऐसी और भी Latest Hindi Poems पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.besthindipoetry.com को जरूर चेक करे। हम यहाँ रोज Latest Hindi Poems, Poetry or Shayari को पोस्ट करते रहते है।
0 Comments
Post a comment
Please do not post spam links in comment.