Good Night Hindi Shayari for Love
Agar aapne good night hindi shayari, good night shayari, or shayari on good night search kiya hai toh aap bilkul sahi website par aaye hai. Hum is post me aapko aesi kuch good night hindi shayari ki collection provide kar rahe hai. Ye good night shayari aapko written ke saath saath images bhi milegi. jinko aap easily download kare apne facebook or whatsapp status par apne friends ke saath share kar sakte hai.
Good Night Hindi Shayari Collection
Toh dosto ye hai humari good night shayari ki collection jinko aap pad sakte hai or un images ko download bhi kar sakte hai.
💖Good Night Shayari With Images💖
दुनिया है पत्थर की यह जज्बात नहीं समझती
दिल में जो छुपी है वह बात नहीं समझती
चांद तन्हा है तारों की बारात में
पर यह दर्द जालिम रात नहीं समझती
दुनिया है पत्थर की यह जज्बात नहीं समझती
दिल में जो छुपी है वह बात नहीं समझती
चांद तन्हा है तारों की बारात में
पर यह दर्द जालिम रात नहीं समझती
💖Good Night Hindi Shayari💖
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से आवाज आती है,
आज दोस्त को याद कर लो यह रात तो रोज आती है
💖Good Night Love Shayari💖
मोमबत्तियां नहीं जलती लाइट के बिना,
चांद निकलता नहीं नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते हैं,
आपके गुड नाइट के बिना
💖Best Good Night Shayari💖
मेरी सांसों में बिखर जाओ अच्छा है,
बनके रूह मेरी जिस्म में उतर जाओ तो अच्छा है,
किसी रात तेरी गोद में सर रखकर सो जाऊं,
उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!!
💖Latest Good Night Shayari💖
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,
खोजती है निगाहें उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है!!
💖Good Night Shayari sms💖
जिंदगी में अंधेरा हो तो तू मेहताब है,
सुबह के आसमान का तू अफताब है,
कुछ इस तरह का रिश्ता है हमारा,
अगर मुझे नींद आए तो तू मेरा ख्वाब है!!
💖Very Good Night Shayari💖
पत्थर की है दुनिया जज्बात नहीं समझती,
दिल में क्या है वो बात नहीं समझती..
तन्हा तो चांद भी है सितारों के बीच..
चांद का दर्द बेवफा रात नहीं समझती..!!
💖Good Night Shayari message💖
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
प्यार भरे सपनों की बरसात हो,
जिनको दिन भर ढूंढती रही आपकी नजरें,
रब करे सपनों में उनसे मुलाकात हो..!!
Also Read - Best poetry on Love in Hindi
💖Good Night Shayari love💖
गहरी थी रात लेकिन हम सोए नहीं,
दर्द बहुत था दिल में लेकिन हम रोए नहीं,
कोई नहीं हमारा जो पूछे हमसे,
जग रहे हो किसी के लिए या किसी के लिए सोए नहीं.
💖Night Shayari love💖
जिंदगी ने पूछा -
सपना क्या होता है?
हकीकत बोली -
बंद आंखों में जो अपना होता है,
खुली आंखों में वही सपना होता है.
💖Good Night Shayari poetry💖
कौन किसी से क्या लेता है,
कौन किसी को क्या देता है..
थोड़ा सा हंस लेते हैं,
थोड़ा सा हंसा देते हैं,
दोस्ती में यही तो होता है,
हंसना और हंसाना कोशिश है मेरी,
हर कोई खुश रहे यह चाहत है मेरी,
भले ही मुझे याद करें या ना करें,
लेकिन हर अपने को याद करना आदत है मेरी..!!
💖Good Night Shayari GF💖
दिन का ढलना भी जरूरी है,
चांद का निकलना भी जरूरी है,
अब हो चुकी है रात,
इसलिए आपको गुड नाइट कहना भी जरूरी है..!
💖Best Good Night Shayari💖
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चांद भी दे सकते हैं,
लेकिन चांद को चांद का तोहफा नहीं देते..!
💖Love Good Night Shayari💖
चांद की चांदनी ने एक पालकी बनाई है,
और यह पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है,
दुआ है यह हवा तुझसे जरा धीरे चलना,
मेरे प्यार को बड़ी प्यारी नींद आई है..!
Umeed hai aapko humari ye good night hindi shayari ki post achi lgi hogi. aap humari or bhi love shayari or sad shayari ki post bhi jarur pade.
Thanks!!
0 Comments
Post a Comment
Please do not post spam links in comment.